अपराध

बाइक रोक युवक ने पीछे बैठी युवती के गले पर चाकू से किया वार,खून से लथपथ युवती को ग्रामीणों ने भेजा अस्पताल


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: कोतवाली थानाक्षेत्र के गौनरिया बाबू स्थित महराजगंज राजवाहा पर दोपहर 12.15 बजे एक युवक ने युवती के गले पर कई वार कर उसे लहुलूहान कर दिया।युवती पर चाकू से हुए हमले के बाद उसकी चीख सुन आसपास की महिलाओं व ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया।बताया जाता है कि हमलावर युवक हीरो डीलक्स बाइक से युवती को बैठाकर बल्लो खास की तरफ जा रहा था।अचानक गौनरिया बाबू के पास बाइक रोककर युवती पर चाकू से हमला करने लगा।इस हमले में युवती के गले पर गम्भीर चोट आई है।ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल भेजा और हमलावर युवक को हिरासत मे ले लिया।ग्रामीणो के अनुसार युवक खुद को घुघली थानाक्षेत्र के हरखपुरा का निवासी  बता रहा था।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश